L19 DESK : 24 अप्रैल से झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से मैट्रिक और इंटर की परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन प्रारम्भ हो गया है और उम्मीद है कि मई महीने के अंतिम सप्ताह में रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। जैक द्वारा परीक्षा कॉपियों के मूल्यांकन के लिए राज्य में कुल 66 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जो राज्य के 19 जिलों में स्थित हैं। मैट्रिक की कॉपियों की जांच के लिए 35 और इंटर की कॉपियों की जांच के लिए 31 केंद्र बनाए गए हैं। ज्ञात हो कि राज्यभर से इस साल मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में आठ लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे।
जैक की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक मैट्रिक और इंटर साइंस का रिजल्ट पहले जारी किया जाएगा,इसके बाद इंटर आटर्स और कॉमर्स का रिजल्ट जारी किया जाएगा,जिसकी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। बीते साल भी मैट्रिक और इंटर साइंस का रिजल्ट पहले जारी किया गया था,जिसमे ओवरऑल परफॉर्मेंस लड़कों के मुकाबले लड़कियों का अधिक रहा था। झारखण्ड एकेडेमिक काउंसिल द्वारा परीक्षा कॉपियों के मूल्यांकन के दौरान किसी तरह की परेशानी या गैर-कानूनी काम न हो इसके लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। साथ ही सभी केंद्र अधीक्षकों से कहा गया है कि ब्लैक लिस्टेड शिक्षक, सेवानिवृत्त शिक्षकों का योगदान मूल्यांकन कार्य में नहीं लेना है।
शिक्षक की जिस विषय में नियुक्ति हुई है उसी विषय की कॉपी का मूल्यांकन करेंगे। इसे सभी मूल्यांकन केंद्र निदेशकों को सुनिश्चित करने को कहा गया है। आधिकारियों की मानें, तो रिजल्ट 21 मई के बाद जारी हो सकता है। मैट्रिक, इंटर की परीक्षा में 40 अंकों की परीक्षा ओएमआर शीट व 40 अंक की उत्तरपुस्तिका पर ली गयी थी। 80 अंक की परीक्षा होने पर एक परीक्षक एक दिन में अधिकतम 35 कॉपी का मूल्यांकन करते थे। परीक्षक केवल उत्तरपुस्तिका पर ली गयी कॉपियों की जांच करेंगे। ऐसे में एक दिन में अधिकतम 70 कॉपी का मूल्यांकन परीक्षक करेंगे। जनजातीय व क्षेत्रीय भाषा समेत समेत आधा दर्जन विषयों के उत्तरपुस्तिका की जांच पूरी हो गयी है।