L19/E.Singhbhum : जमशेदपुर में तापमान में भारी बढ़ोतरी को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से आम लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की गयी है। एडवाइजरी के तहत जमशेदपुर की डीसी विजया जाधव ने सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व अन्य सभी सरकारी अस्पताल तथा स्कूलों में ओआरएस उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही सरकारी अस्पतालों में मुफ्त में ओआरएस काउंटर स्थापित करने का भी आदेश जारी किया गया है।
इसके अलावा, सभी प्रखंड विकास अधिकारियों (बीडीओ) को अपने पोषक क्षेत्र के स्कूल, कॉलेज, आंगनबाड़ी केन्द्र व पीडीएस दुकानों में पीने के पानी की उपलब्धता सुनिश्चित कराने व इसकी समीक्षा करने को कहा गया है।
गर्मी के प्रकोप से बचने की सलाह
डीसी विजया जाधव ने गर्मी के प्रकोप से बचने के लिए लोगों से सावधानी बरतने और एडवाइजरी का पालन करने को कहा है। एडवाइजरी के तहत सुबह 11 से दोपहर के 3 बजे के बीच बाहर न निकलने की सलाह दी गयी है। अगर, घर से बाहर निकलने की ज़रुरत पड़ती है, तो बदन को पूरी तरह से ढक कर निकलने को कहा गया है। इसके अलावा, इस भीषण गर्मी में हीट स्ट्रोक से बचने के लिए पानी के अधिकतम सेवन करने, ढीले-ढाले व हल्के रंग के सूती कपड़े पहनने, बाहर निकलते वक्त सिर को विशेष तौर पर ढकने, टोपी या छाते का प्रयोग करने, सनग्लासेस इस्तेमाल करने, आदि की सलाह दी गयी है।