L19/Palamu : पलामू जिले में सुरक्षाबलों को नक्सलियों के विरोध चलाए जा रहें अभियान में बड़ी सफलता मिली है। नक्सलवाद को खत्म करने के लिए चलाए जा रहें झारखंड सरकार द्वारा संचालित आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर भाकपा माओवादी संगठन के 2 कमांडरों ने खुद को सरेंडर कर दिया है । पलामू पुलिस के समक्ष 5 लाख के इनामी नक्सली कमांडर संतु भुइयां और राजेश ठाकुर ने सरेंडर किया ।
पुलिस ने मुख्यधारा से जुड़ने पर दोनों नक्सलियों का स्वागत किया गया। इस नीति के जरिए जो भी योजनाएं हैं, उसका लाभ उन्हें मिलेगा । बता दें कि राज्य में लगातार झारखंड पुलिस कि और से नक्सलरोधी अभियान चलाया जा रहा है। इसी सिलसिले में पिछले 1 साल से ऑपरेशन डबल बुल और ऑपरेशन ऑक्टोपस के तहत नक्सलियों के विरुद्ध सशस्त्र अभियान चलाया जा रहा है।
ऑपरेशन के क्रम में सारंडा, गोइलकेरा, तुम्बाहाका और समेत बूढ़ा पहाड़ में माओवादियों के कैंपों को नष्ट कर दिया गया। प्रमुख माओवादी कमांडरों को मुठभेड़ में मार गिराया गया। अन्यों की गिरफ्तारी भी हुई। इस बीच दर्जन भर से अधिक नक्सलियों ने आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत मुख्यधारा में जुड़ने का फैसला लिया।