L19 DESK : झारखंड में चल रहे सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में दाखिले के लिए आवेदन की तारीख बढ़ा दी गई है. अगर आपने अभी तक आवेदन नहीं किया है, तो आपके पास अब 20 फरवरी तक का समय है. इस तारीख के बाद आवेदन बंद हो जाएंगे. आपको बता दें कि पहले आवेदन की अंतिम तारीख 10 फरवरी तक थी, जिसे बढ़ाकर अब 20 फरवरी कर दिया गया है.
4 हजार से अधिक स्कूल खोलने की तैयारी
झारखंड में फिलहाल 80 सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस चल रहे हैं, और जल्द ही इनकी संख्या बढ़ाकर 4,000 से अधिक की जाएगी. यह सभी स्कूल सीबीएसई पैटर्न पर आधारित हैं और हर स्कूल में लैंग्वेज लैब, कंप्यूटर लैब, साइंस लैब, मैथ्स लैब, पुस्तकालय और स्मार्ट क्लास जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं.
शारीरिक विकास के लिए शानदार सुविधाएं
इसके साथ ही छात्रों के शारीरिक विकास के लिए खेलकूद की भी शानदार सुविधाएं प्रदान की गई हैं.अगर आप भी इस बेहतरीन शिक्षा का हिस्सा अपने बच्चों को बनना चाहते हैं, तो देर न करें! 20 फरवरी तक आवेदन जरूर करें.