L19/Ranchi : खेलगांव मेगा स्पोर्ट्स स्टेडियम में पहली बार झारखंड की मेजबानी में 1 जून से 5 जून तक चौथा नेशनल रैंकिंग चैंपियनशिप रोड स्पीड स्केटिंग का आयोजन किया जाएगा। शनिवार को प्रेस वार्ता में रोलर स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ झारखंड के अध्यक्ष विकास सिंह ने बताया कि नेशनल स्तर के आयोजन में लगभग 1200 खिलाड़ियों की भागीदारी ले सकते है इनमें 50 खिलाड़ी झारखंड के भी होंगे शामिल अभी इस खेल में झारखंड के 450 रजिटर्ड खिलाड़ी है। इनका प्रदर्शन लगातार बेहतर हो रहा है।
बालक-बालिका के साथ पुरुष-महिला भी लेंगे भाग
रोलर स्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के इस आयोजन मे राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के 30 से अधिक रेफरी एवं तकनीकी अधिकारी भाग लेंगे। प्रस्तावित खेलों में क्वाड एवं इन लाइन की प्रतियोगिताएं होंगी, जिसमें विभिन्न आयु वर्ग के बालक एवं बालिका (5-7 ,7-9, 9-11, 11-14, 14-17 एवं 17 आयु वर्ग ) भाग लेंगे. साथ ही 35 आयु वर्ग के पुरुष एवं महिला मास्टर्स भी भाग लेंगे।
राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी इस प्रतियोगिता में रहेंगे मौजूद
खिलाड़ियों को स्वयं खाने और आने- जाने की व्यवस्था अपने स्तर से ही करना पड़ेगा। हालांकि फेडरेशन खेलगांव के 3 किलोमीटर के क्षेत्रफल में रहने- खाने की व्यवस्था की कोशिश किया जा रहा है। बताया गया कि लगभग 10 हजार आगंतुक और कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी इस प्रतियोगिता में मौजूद रहेंगे। इस प्रतियोगिता से एशियन गेम्स में क्वालिफाई करने के लिए खिलाड़ियों को मदद मिल सकता है।