L19/Sahibganj : साहिबगंज जिले के उधवा प्रखंड के राधानगर थाना क्षेत्र के चांदशहर पंचायत में बुधवार को एक घर में आग लगने से पड़ोस के करीब 19 घर जलकर राख हो गए। रुबभान शेख के घर के समीप रखे जलावन की ढेर में अराजक तत्वों द्वारा जलती बीड़ी फेंक देने से आग लगने की संभावना जताया जा रहा है ।आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया ।
पड़ोस में एक-एक घर धू-धू कर जलने लगी। जिनके घर जले हैं उनके नाम हैं- नाजीर शेख, ताजीमुद्दीन शेख, राजेश रजक, दौला शेख, मो. शेख, मोती शेख, मंगलू शेख, बदरूल शेख, इंटा शेख, बाबुल शेख, मोजाहिर नदाब, केसना, ग्यास शेख,सुकूर शेख,सदरू शेख, अब्रा शेख, नहजुल शेख,तस्लीम शेख. ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की काफी मशक्कत की लेकिन लपटें तेज रहने के वजह से नियंत्रण नहीं पा सके। कई लोग अपने घरों से सामान व मवेशी निकालकर सुरक्षित स्थान की ओर ले गए।
आग लगने की जानकारी राधानगर थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने अग्निशमन विभाग को मामले की सूचना दी। अग्निशमन विभाग के कर्मी दमकल लेकर मौके पर घटनास्थल पहुंचे और स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया। जिला प्रशासन से अग्नि पीड़ित परिवारों ने मदद की गुहार लगाई है।