L19 DESK : हज यात्रा के लिए पासपोर्ट जमा कने की अंतिम तिथि कल यानि 14 अप्रैल तक है। इस दिन शाम पांच बजे तक इसे जमा किया जा सकता है । जानकारी के अनुसार ,इस बार 2901 लोगों ने हज यात्रा के लिए आवेदन जमा किया है। वही बुधवार को निबंधन के लिए 300 रुपए जमा करने की आखिरी तिथि समाप्त हो गयी ।
सभी पासपोर्ट को जमा कर केंद्रीय हज कमेटी मुंबई को भेजा जायेगा,ताकि हज यात्रा के लिए वीजा आदि तैयार किया जा सके । ज्ञात हो की हज यात्रा के लिए राज्य को 2901 हज यात्रियों का कोटा मिला है । बताया गया की। ईद के बाद हज यात्रा के लिए प्रशिक्षण का दौर शुरू होगी ।इसके लिए तिथि की घोषणा की जल्द की जाएगी । वही रांची में राज्य हज स्तरीय हज प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हज हाउस मे किया जायेगा ।