L19/Ranchi : झामुमो से बोरियो विधायक लोबिन हेंब्रम की ओर से रविवार को पुराने विधानसभा मैदान में खतियान बचाओ महाजुटान आयोजित की गयी। इस महाजुटान के दौरान विधायक ने कहा कि राज्यभर में आदिवासियों की ज़मीन को लूटने का काम किया जा रहा है। इसके लिए लोगों को जागरुक करना पड़ेगा, ताकि उन्हें अपने अधिकारों के बारे में पता चल सके। इसी के मद्देनजर आज इस महाजुटान का आयोजन किया गया है।
लोबिन हेंब्रम ने हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार राज्यवासियों के साथ गलत कर रही है। झारखंडी कहलाने का हक केवल उन्हीं को होना चाहिए, जिनके पास खतियान है। इसे लेकर आज हेमंत सरकार को आईना दिखाने का काम किया जा रहा है। खतियान के लिए यदि अपनी सरकार से भी लड़ने की नौबत आये तो भी इससे पीछे नहीं हटेंगे।