L19/DHANBAD : बीसीसीएल पीबी एरिया में पेड़ काटने पहुंचे गोपालीचक कोलियरी प्रबंधन का ग्रामीणों ने विरोध किया। वहां के ग्रामीणों ने पेड़ से चिपक कर पेड़ काटने का विरोध किया गया। विरोध इतना तेज था कि गोपालीचक कोलियरी प्रबंधन को पेड़ काटे बिना वापस जाना पड़ा। पुटकी में नये आउटसोर्सिंग पैच के लिए 11 अप्रैल को अपनी पूरी टीम के साथ प्रबंधन टीम पेड़ काटने पहुंची थी। लेकिन ग्रामीणों ने उनका विरोध किया। उस विरोध में पर्यावरण बचाओ संघर्ष मोर्चा के सैकड़ों महिला-पुरुष और युवा भी मौजूद थे।
ग्रामीणों ने प्रबंधन टीम का विरोध किया पर्यावरण बचाओ मोर्चा
ग्रामीणों के द्वारा आरोप लगाया गया कि प्रबंधन गलत तरीके से पेड़ काटना चाहते थे। ग्रामीणों के विरोध की सूचना मिलने के बाद धनबाद वन प्रमंडल के डीएफओ ने बीसीसीएल पीबी एरिया के जीएम अरुण कुमार व कोलियरी एजेंट एके वर्मा को धनबाद बुलाया गया। कोलियरी एजेंट ने बताया कि पेड़ काटने का काम रोका गया है। पेड़ काटने की सूचना मिलने के बाद झोपड़िया के पास बड़ी संख्या में लोग एकजुट होकर प्रबंधन का विरोध करने लगे थे।
बीसीसीएल अधिकारियों ने बताया कि खनन स्थल के समीप कंपनी के तीन-चार आवास हैं। जबकि अन्य 90 आवास अतिक्रमण कर बनाए गए हैं। बीसीसीएल ने पुटकी 13 नंबर में डीएवी अलकुसा के सामने 25 हेक्टेयर जमीन में आउटसोर्सिंग कंपनी एसटीजी एसोसिएट्स को ओपन कास्ट पैच के लिए काम सौंपा गया है। नये पैच से 3.15 लाख टन कोयला का उत्पादन होना है. इसके दायरे में आ रहे 1705 पेड़ काटे जाने का फैसला लिया गया है लेकिन ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए इसे कुछ समय के लिए रोक दिया गया है। इनमें से 329 पेड़ों को ट्रांसप्लांट किये जाने का फैसला लिया गया है