L19/DESK : बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय, धनबाद के कुलपति प्रो. शुकदेव भोई को कुलपति के पद से राज्यपाल सह कुलाधिपति सीपी राधाकृष्णन ने हटा दिया है। उन्होंने इस मामले में शुक्रवार को आदेश जारी किया है। शुकदेव भोई के विरुद्ध अनियमितता की कई शिकायतें राजभवन को मिली थीं। जांच में अनियमितता की पुष्टि होने के बाद उन्हें पद से हटाने का निर्णय लिया गया। किसी कुलपति के विरुद्ध भ्रष्टाचार के आरोप में पदमुक्त करने का यह संभवत: पहला मामला है।
बताते चलें कि बीते दिनों राजभवन को शुकदेव भोई के विरुद्ध विभिन्न स्तरों से प्रशासनिक एवं वित्तीय अनियमितताओं की कई गंभीर शिकायतें मिली थीं। इसपर संज्ञान लेते हुए राजभवन ने उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग को जांच का आदेश दिया था। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा गठित उच्च स्तरीय विभागीय जांच समिति ने विश्वविद्यालय जाकर सभी अनियमितताओं की जांच की, जिसमें उनके द्वारा बरती गई अनियमितताओं की पुष्टि हुई। जांच समिति की रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए राजभवन ने प्रो. भोई से स्पष्टीकरण पूछा, जिसपर वे संतोषजनक जवाब नहीं दे सके।
राजभवन ने समीक्षा में पाया कि कुलपति के रूप में प्रो. भोई का आचरण व कृत्य विश्वविद्यालय के हित में नहीं है, इसके बाद राज्यपाल ने कुलपति पद की गरिमा के विरुद्ध कार्य करने के आरोप में उन्हें पदमुक्त करने का आदेश दिया। राज्यपाल ने अपने आदेश में कहा कि राज्य के किसी भी विश्वविद्यालय द्वारा किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार क्षम्य नहीं है। ऐसे कृत्य करने वाले पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इधर, विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. कौशल कुमार ने बताया कि दोपहर 12 बजे राजभवन से नोटिस मिलने के बाद विश्वविद्यालय की ओर से निवर्तमान कुलपति को रिलीविंग लेटर दे दिया गया। इसके बाद कुलपति डॉ. भोई ने विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार को अपना इस्तीफा सौंप दिया। इसके बाद कुलपति डा. भोई लाल बहादुर शास्त्री यूनिवर्सिटी दिल्ली के लिए रवाना हो गए।