L19 DESK : रांची जिले के तमाड़ प्रखंड में Anti Corruption Bureau (ACB) की टीम ने बीएसओ (प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी) अभिजीत चेल को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. एसीबी की टीम ने अभिजीत चेल को 10 हजार रुपए घूस लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर एसीबी की टीम पूछताछ कर रही है.
एसीबी की यह कार्रवाई डीएसपी किशोर रजक और डीएसपी संतोष कुमार के नेतृत्व में की गई है. आपको बता दें कि गिरफ्तारी के बाद बीएसओ को तमाड़ थाना ले जाया गया, जहां कानूनी प्रक्रिया पूरे करने के बाद आरोपी बीएसओ को रांची लाया गया.
सरकारी राशन दुकान चलाने वाले धनंजय साहू ने किया था शिकायत
मिली जानकारी के अनुसार तमाड़ के पारासी गांव के रहने वाले धनंजय साहू ने एसीबी से बीएसओ के खिलाफ शिकायत की थी. दरअसल, धनंजय सरकारी राशन दुकान चलाने के एवज में 20 हजार रुपए मांगे गए थे. इसके अलावा हर महीने दुकांनों तीन हजार की वसूली की जा रही थी. लेकिन दुकानदार रिश्वत नहीं देना चाह रहे थे, ऐसे में परेशान होकर दुकानदार ने एसीबी से शिकायत कर दी.
.