L19 DESK : झारखंड में अब दो और नये एयरपोर्ट की व्यवस्था शुरु होने जा रही है। यह व्यवस्था जनवरी 2024 में मिलने की संभावना है। इसे लेकर भारतीय विमानपतन प्राधिकरण डीजीसीए से बोकारो और दुमका एयरपोर्ट को मंजूरी मिल गयी है। यानि ये दो नये एयरपोर्ट दुमका और बोकारो में स्थापित किये जायेंगे। एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओऱ से भी दोनों एयरपोर्ट पर काम पूरा हो चुका है।
दोनों एयरपोर्ट का उद्घाटन साल 2024 के जनवरी महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जायेगा। इसे लेकर नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने तैयारी शुरू करने का निर्देश दे दिया। इसके बाद से कोलकाता स्थित डीजीसीए के क्षेत्रीय कार्यालय ने दोनों एयरपोर्ट के उदघाटन और विमानों के परिचाल को लेकर कार्रवाई शुरू कर दिया है। जनवरी 2024 के बाद से झारखंड में 4 एयरपोर्ट पर कॉमर्शियल फ्लाइट की सेवा मिलने लगेगी। वर्तमान में रांची और देवघर एयरपोर्ट पर ही कॉमर्शियल विमान सेवा बहाल है।