L19/Palamu : पलामू जिले में काफी अरसे के बाद नक्सलियों का उत्पात देखने को मिला। टीएसपीसी माओवादियों ने नावाबाजार थाना के कंडा घाटी में स्थित एसकेएम ईंट-भट्ठे में खड़े पांच ट्रैक्टरों में आग लागा दी । सोमवार देर रात की यह घटना है। इस वारदात को अंजाम देने के बाद नक्सलियों का गुट मौके पर वहां से फरार हो गया । सुबह पूरे वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिश घटनास्थल पहुंची । पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
टीएसपीसी संगठन ने लेवी के लिए आगजनी की वारदात को दिया अंजाम
जानकारी के अनुसार, प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीएसपीसी का एक दस्ता सोमवार देर रात पलामू के नावाबाजार थाना के कंडा घाटी में पहुंचा । इस इलाके में एसकेएम नामक ईंट-भट्ठे में उग्रवादियों की गुट ने हमला बोला दिया और मौजूद कर्मियों को अलग करके गाड़ियों में आग लगा दी । ईंट भट्टे पर पांच गाड़ियां खड़ी थीं, जिसमें तीन पूरी तरह से जल गई। वारदात को अंजाम देने के बाद नक्सलियों का दस्ता वहां से भाग निकला । आशंका जतायी जा रही है कि लेवी के लिए टीएसपीसी संगठन ने आगजनी की वारदात को अंजाम दिया है।