L19/Pakud : हिरणपुर स्थित ज़ैद मेडिकल में नकली दवा बेचने की मिली शिकायत को लेकर रांची के झारखंड औषधि निदेशक के निर्देश पर औषधि की दो सदस्यीय टीम हिरणपुर पहुँची। वहां हिरणपुर पुलिस की मदद से औषधि टीम ने ज़ैद मेडिकल में की छापेमारी की।
यह छापेमारी करीब 2 घंटे तक चली, जिसमें जाँच के लिए विभिन्न दवाओं का सैंपल लिया गया। लैब में सैंपल की जाँच करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस छापेमारी से हिरणपुर के दवा दुकानदारों में हड़कंप मच गया है, जिससे सभी दुकानदारों ने अपने-अपने दवा दुकान बंद कर दिए हैं।
हालाँकि, ज़ैद मेडिकल के दुकानदार ने बताया कि मेरे दुकान पर साज़िश के तहत टारगेट किया जा रहा है। ये छापेमारी लगातार तीसरी बार है। पिछले बार की तरह इस बार भी छापेमारी में कुछ नहीं मिला। मैं सही दवा बेचता हूँ, इसलिए ग्राहकों की भीड़ लगी रहती है। यह बात दूसरे दुकानदारों को हज़म नहीं हो रही, इसलिए मेरे दुकान पर छापेमारी कराकर मुझे परेशान किया जा रहा है। ऐसे झूठे आरोप लगाने वाले शिकायतकर्ताओं पर भी जांच कर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।