रांची में 60 रुपये तो दिल्ली में 100 रुपये किलो बिक रहा है टमाटर
L19/DESK : मानसून की इंट्री के अभी एक सप्ताह भी नहीं हुए हैं कि बाजार में टमाटर लाल-पीला होने लगा है। राजधानी रांची के विभिन्न मंडियों में तीस रुपये किलो बिकनेवाला प्याज 60 रुपये किलो बिक रहा है। टमाटर ने रसोई का जायका भी बिगाड़ दिया है। देश की राजधानी दिल्ली में टमाटर 100 के पार हो गया है। वैसे भी बारिश के दिनों में हरी सब्जियों और टमाटर के भाव सातवें आसमान पर रहते हैं। पर इस वर्ष इसका आगाज पहले ही हो चुका है। सब्जियां महंगी होने से रसोई का स्वाद भी गड़बड़ा गया है। राजधानी रांची में फूल गोभी, गाजर, शिमला मिर्च, करैले, धनिया पत्ता और अदरक का भाव काफी महंगा हो गया है। गाजर और शिमला मिर्च 100 रुपये से अधिक की दर पर आम लोगों के लिए उपलब्ध है। मौसमी सब्जियां कद्दू, नेनुआ, झिंगी, खीरा भी 40 से 50 के भाव बिक रहा है।
देश के कई हिस्सों में टमाटर, प्याज और आलू की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस का विरोध तेज हो गया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने ट्वीट कर कहा है कि सब कुछ केंद्र की भाजपा सरकार के गलत फैसलों की वजह से हो रहा है। कांग्रेस पार्टी का कहना है कि एक सप्ताह पहले महाराष्ट्र के नासिक में किसान सड़कों पर टमाटर फेंक रहे थे। अब टमाटर 100 रुपये किलो से अधिक दर पर बिक रही है। उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि टमाटर, प्याज और आलू उनकी प्रथम प्राथमिकता है. लेकिन, पीएम की कथनी का स्पष्ट झलक बाजारों में दिख रहा है। सब्जियों की कीमतों में किसी तरह का कोई अंकुश नहीं है।