L19/DESK : आज ही के दिन यानी 20 जुलाई 2022 को तुपूदाना ओपी में पदस्थापित दरोगा संध्या तोपनो को पशु तरस्करों ने चेकिंग के दौरान बैरिकेटिंग तोड़ते हुए वाहन से कुचलकर मार डाला था। खूंटी रांची रोड में 20 जुलाई की रात करीब ढाई बजे भोर को जब संध्या को पता चला कि छतीसगढ़ के रास्ते से एक पिकअप वैन में कुछ विवादित पशुओं को अवैध तरीके से तस्करों द्वारा लाया जा रहा है,तभी संध्या और उसकी टीम द्वारा तुपूदाना स्थित खूंटी रांची रोड में पहुँचती हैं। उधर से तेज रफ्तार से आ रहे तस्करों ने गाड़ी स्पीड करके संध्या तोपनो के ऊपर चढ़ाते हुए करीब 400 मीटर तक घसीटते हुए ले गए,बाद में इलाज के दौरान संध्या की मौत हो गई।
आज संध्या की पहली पुण्यतिथि है, आज भी उस रात की घटना को सुनने और पढ़ने पर लोगों के शरीर के रोंगटे खड़े हो जाते हैं। लोग सोचने को मजबूर हो जाते हैं कि लोग इतने भी खूंखार कैसे हो सकते हैं? सरकार ने इस घटना के बाद तुरंत कारवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है। लोकतंत्र 19 की टीम की ओर से दिवंगत दरोगा संध्या तोपनो को शत शत नमन और श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।