L19 DESK : पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा में आईडी ब्लास्ट होने की वजह से तीन जवानों के घायल हो गए हैं, घायल तीनों सीआरपीएफ जवानों को एयरलिफ्ट कर रांची लाया जा रहा है, जहां उनका इलाज चलेगा. दरअसल, चाईबासा के मनोहरपुर बाबूडेगा के बीच, बुधवार की सुबह नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन जवानों के द्वारा चलाया जा रहा था. इसी दौरान नक्सालियों द्वारा पहले से लगाया गया आईडी ब्लास्ट हो गया. इस ब्लास्ट में तीन जवान घायल हो गए.
लगातार चलाया जा रहा है सर्च ऑपरेशन
आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है. इसी क्रम में बीते कल, मंगलवार को जिला पुलिस और सीआरपीएफ-60 बटालियन के जवानों को बड़ी सफलता मिली थी. जवानों ने टोंटो थाना क्षेत्र के वनग्राम हुसिपी के पास नक्सल डंप में विस्फोटक (केन बम व डेटोनेटर), हथियार बरामद किए गए थे.