L19 DESK : लातेहार जिले के मनिका थाना क्षेत्र में बेहद ही दर्दनाक हादसा हुआ है. इस हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई है. मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है. दरअसल, लातेहार से गुजरने वाली NH-39 पर मनिका डिग्री कॉलेज के समीप बाइक और बोलेरो में सीधी टक्कर हो गई. इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से तुंरत घायलों को अस्पताल ले जाया गया और पुलिस को सूचना दी गई. वहीं, जांच के दौरान ड़क्टरों ने तीनों युवकों को मृत घोषित कर दिया.
बोलेरो के चालक को पुलिस ने लिया हिरासत में
बता दें कि मृतकों की पहचान नहीं फिलहाल नहीं हो पाई है लेकिन पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम शुरु कर दिया है. वहीं, बोलेरो और उसके चालक को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
दरअसल, लातेहार जिले में पुलिस के द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाने के बावजूद लोग सड़क नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. भीड़भाड़ वाले इलाकों तेज रफ्तार से गांडी चलाना आम बात है. वहीं, बाइक सवार हेलमेट तक नहीं पहनते हैं.