L19 DESK : राज्य सरकार आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को हेवी व्हीकल चलाने का मुफ्त प्रसिक्षण देगी देगी । रोजगार और सड़क सुरक्षा की दिशा में सरकार का यह सराहनीय कदम है। इसके लिए वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट में 15 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। परिवहन विभाग गरीबों को ट्रेनिंग कहाँ देगी, इसपर विभाग जल्द ही विचार करेगी। हेवी व्हीकल चलाने का ट्रेनिंग लेने के लिए लाइट मोटर व्हीकल दिया जायेगा ।
जिनके पास कोई लाइसेंस नहीं है, उन्हें भी अवसर दिया जायेगा। इसके अलावा वैसे वाहन चालक जो पहले से बिना ट्रेनिंग के हेवी व्हीकल चला रहे हैं, उन्हें भी नियमानुसार प्रशिक्षित कर कुशल चालक बनाया जायेगा। ट्रेनिंग तीन माह तक दिया जायेगा। ट्रेनिंग का खर्च सरकार करेगी। लेकिन ट्रेनिंग अवधि तक रहने व खाने-पीने का खर्च खुद वहन करना पड़ेगा। ट्रेनिंग के दौरान वाहन चलाने, उसके कल-पुर्जों की जानकारी देना, रोड सेफ्टी से रूबरू कराया जायेगा।