L19/Bokaro : नावाडीह प्रखंड के कोदवाडीह-चंद्रपुरा मार्ग पर असनाटांड़ पेट्रोल पंप के आगे सड़क किनारे जंगल में गुरुवार शाम को असामाजिक लोगों ने आग लगा दी। देखते ही देखते आग तेजी से फैलने लगा और आग पूरे जंगल में फैल गई।
आग की सूचना पाकर कुछ जागरूक युवाओं ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग बुझाने में असफल रहे। हालांकि युवाओं ने जंगल के कई हिस्सों में लगी आग को बुझाने में सफलता पाई। जानकारी के अनुसार बरमसिया गांव के पास कानापहरी जंगल में गुरुवार को किसी ने आग लगा दी।
रास्ते से गुजर रहे मूंगो के युवा दीपक कुमार दास ने रुककर अकेले ही आग को बुझाने का प्रयास किया। फिर अन्य युवकों को फोन कर सूचना दी। कुछ देर बाद रखवा, असनाटांड़ तथा मंझलीटांड़ गांव से लोकेश्वर कुमार, राकेश कुमार, तारकेश्वर महतो, अजय कुमार एवं अन्य लोग पहुंचे और डंडे के सहारे आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक जंगल के बड़े हिस्से में आग फैल चुकी थी।
हालांकि, एक घंटे की प्रयास के बाद युवाओं ने कुछ हिस्सों की आग को बुझा लिया। ग्रामीणों ने बताया कि कुछ असामाजिक लोग जंगल में आग लगा देते हैं, जिससे इसका खामियाजा जंगली जीवों के साथ पेड़-पौधों को भी भुगतना पड़ता है।
आग से आसपास के गांवों में गर्मी बढ़ने के साथ बदबू भी आने लगती है। युवाओं ने अपील की है कि कोई भी जंगल में आग न लगाएं। इससे छोटे-छोटे पौधे और जीव जलकर राख हो जाते हैं। इस दौरान काफी संख्या में आसपास के ग्रामीण भी मौजूद थे। ग्रामीणों ने मिलकर जंगल बचाव अभियान भी चलाने की बात किया।