L19 : झारखंड की राजधानी रांची जिला में 18 वर्ष से अधिक आयु के दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 27359 तक पहुंच गया है. उपायुक्त रांची राहुल कुमार सिन्हा ने जिला के सभी योग्य दिव्यांग व्यक्तियों को सर्वजन पेंशन योजना से आच्छादित करने हेतु दिव्यांगता बोर्ड का व्यापक प्रचार करने का निर्देश दिया है.
अबतक कुल 17139 दिव्यांगजनों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं से आच्छादित किया जा चुका है. वर्तमान में कुल 10220 दिव्यांग मतदाता “सर्वजन पेंशन योजना से वंचित हैं. उपायुक्त ने सभी दिव्यांग व्यक्ति, जो सर्वजन पेंशन योजना की अर्हत्ता रखते हों, साथ ही सभी दिव्यांगजनों का कैम्प आयोजित कर दिव्यांगता प्रमाण पत्र / UDID Card निर्गत करने का निर्देश दिया है.
जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी अरगोड़ा, बड़गाईं, शहर, हेहल, नामकुम, कांके, नगड़ी, बुंडू को दिव्यांगता बोर्ड का व्यापक प्रचार प्रसार करना सुनिश्चित करने का निर्देश उपायुक्त ने दिया है, ताकि सभी छूटे हुए योग्य दिव्यांगजन दिव्यांगता बोर्ड के समक्ष जांच हेतु उपस्थित हो.
उनका दिव्यांग का प्रमाण पत्र (UDID Card) कार्ड निर्गत कर योजना से नियमानुसार आच्छादित किया जा सके.सर्वजन पेंशन योजना अन्तर्गत 05 वर्ष एवं अधिक आयु वर्ग के 40 प्रतिशत दिव्यांगता वाले व्यक्ति को दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत होने की स्थिति में योजना का लाभ दिया जाता है.
उपायुक्त द्वारा 5 वर्ष से अधिक आयु के सभी दिव्यांग व्यक्तियों को नियमानुसार सर्वजन पेंशन योजना से आच्छादित करने हेतु कैम्प में udid कार्ड निर्गत करने का निदेश दिया गया है.
उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, रांची को दिव्यांगता कैम्प में जिला के सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी द्वारा आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका के माध्यम से आवश्यक सहयोग प्रदान कराना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.
रांची ज़िला सर्वजन पेंशन योजना अंतर्गत शत प्रतिशत दिव्यांगजनों को आच्छादित करने हेतु प्रखण्डवार छुटे हुए सभी दिव्यांगजनों के दिव्यांगता प्रमाण पत्र/UDID Card निर्गत करने हेतु उपायुक्त, रांची राहुल कुमार सिन्हा द्वारा पूर्व में ही दिए गए निर्देश पर तिथिवार कैम्प आयोजित किया जा रहा है.