L19 DESK : जमशेदपुर के घाटशिला अंचल बाघुड़िया पंचायत के गुड़ाझोर मौज़ा मे समेकित ड्राइविंग प्रशिक्षण और अनुसंधान संस्थान के लिए जमीन चयनित किए जाने के विरोध स्थानीय ग्रामसभा ने सोमवार को डीसी कार्यालय मे विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणो ने नारेबाज़ी भी की और प्रशासन से अविलंभ इस योजना को रद्द करने कि मांग की। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ग्रामसभा के कुछ लोगो को बरगलाकर, फर्जी तरीके से इस कार्य को किया जा रहा है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जिस स्थान पर उपायुक्त महोदय को ज्ञापन सौपा गया जमीन है ।
उस पर पहले से ही आदिवासियों का जाहेरथान, हाड़शाली और खड़िया समुदाय का शमशान घाट है। इधर फर्जी तरीके से ग्रामसभा करके ग्रामीणो को बहला फूलसकर गाँव के ही कुछ दलाल प्रशासन के साथ मिलकर इस जमीन पर भारी वाहन प्रशिछन केंद्र बनाने पर तुले हुये हैं।ग्रामीणों ने इस संबंध मे बताया कि किसी भी हल मे यहाँ यह केंद्र बनने नही दिया जाएगा। क्यूंकी इस जमीन से हमारी आस्था जुड़ी हुई है और यहाँ वर्षों से हमारे पूर्वज सामाजिक धार्मिक कार्य करते आ रहे हैं।