L19/ Ranchi : आदिवासी सरना झंडा को जलाने और पहान पुजारियों और महिलाओं के साथ मारपीट को लेकर आज 31 मार्च को दिन के 2 बजे नगड़ा टोली सरना भवन में आपातकालीन बैठक रखी गई है। इस बैठक का आयोजन नगड़ा टोली व करम टोली सरना समिति के द्वारा रखी गई है।
समिति ने बताया कि राजधानी रांची के हातमा मौजा के अंतर्गत लोअर करम टोली, रामप्यारी आर्थो अस्पताल के सामने आदिवासी जमीन पर सरहुल महापर्व के अवसर पर शोभा हेतु लगाए गए सरना झण्डा को असामाजिक तत्वों के लोगों द्वारा उखाड़ कर फेंका गया और जलाया गया। समिति के कहना है कि सरहुल पूजा के दूसरे दिन 25 मार्च को असामजिक तत्व के लोगों ने लाठी डंडा और अन्य हथियार के साथ झण्डा लगाए गए स्थल पर आकर लोगों के साथ मारपीट करते हैं और आदिवासी सरना झंडा को उखाड़ कर फेंक देते हैं ।
इस घटना को लेकर आदिवासी समाज में काफ़ी आक्रोश है और इसी आक्रोश के मद्देनजर आज दोपहर दो बजे नगरा टोली सरना भवन में आपातकालीन बैठा रखी गई है।
आदिवासी सरना झण्डा को उखाड़ने और जलाने को लेकर आदिवासी समाज ने 31 मार्च को रखी आपातकालीन बैठक
Leave a comment
Leave a comment