L19/DESK : इन दिनों पूर्वी सिंहभूम में चोरों, उच्चकों का आतंक बढ़त दिख रहा है,आम पब्लिक तो क्या पुलिस अधिकारी भी इनके जल में फंस रहे हैं। इसका ताज़ा उदाहरण जमशेदपुर स्थित बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के खरकई लिंक रोड के पास देखने को मिला जहां से सब इंस्पेक्टर आलोक कुमार चौधरी की कार का लाॅक तोड़कर चोरों ने पर्स गायब कर दिया। सब इंस्पेक्टर के पर्स में 10 हजार रुपये, पहचान पत्र, एटीएम और अन्य दस्तावेज थे। इस मामले की शिकायत बिष्टुपुर थाना में दर्ज कराई गई है। ज्ञात हो कि इससे पहले घाटशिला के एसडीपीओ कुलदीप टोप्पो का पर्स बिष्टुपुर ट्रैफिक सिग्नल के पास से चोरों ने उड़ा लिया था,जिसका अब तक इसका पता नहीं चल पाया है। वहीं बिष्टुपुर राम मंदिर के पास से प्रदेश के परिवहन मंत्री चंपई सोरेन के पुत्र बाबूलाल सोरेन की कार लाॅक खोल चोरों ने पचास हजार रुपये और अन्य दस्तावेज गायब कर दिए थे।
मालूम हो कि शनिवार को सब इंस्पेक्टर आलोक कुमार चौधरी जमशेदपुर के सुंदरनगर के कुदादा स्थित पुलिस कैंप में शूटिंग की प्रैक्टिस करने गए थे। वापस लौटने पर लिंक रोड के पास स्थित एक होटल में खाने के लिए रुके, खाना खाकर जब वापस लौटे तो पाया कि कार में रखा पर्स गायब था। इस मामले में बिष्टुपुर थाना में शिकायत दर्ज की गई है और पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है।