L19/Pakur : झारखंड के पाकुड़ जिले में इन दिनों डीलर द्वारा गरीबों का अनाज की हकमारी की शिकायत लगातार प्रकाश में आ रही है। जहाँ रविवार को लिट्टीपाड़ा में नावाडीह के पास लिट्टीपाड़ा-दुमका मुख्य सड़क को आक्रोशित कार्डधारकों ने सड़क को जाम कर दिया,सूचना पाते ही लिट्टीपाड़ा पुलिस व प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी पहुँचे जहाँ लोगो को समझाने का प्रयास कर रहे थे।
बताया जा रहा है कि नावाडीह डीलर सुनील हांसदा ने धोपहाडी एवं गौहंडा के कार्डधारकों को दो माह का राशन वितरण नही किया है, जिससे आक्रोशित कार्डधारकों ने लिट्टीपाड़ा-दुमका मुख्य सड़क को जाम कर दिया है,करीब 2 घंटे से आवागमन ठप है,फ़िलहाल स्थानीय प्रशासन द्वारा लिखित आश्वासन के बाद जाम हटाया गया है।
वही प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि जनवरी और फरवरी का राशन वितरण नही किया गया है। उस डीलर पर कार्रवाई की जाएगी, साथ ही दो माह का बकाया राशन कार्डधारकों को 4 दिनों के अंदर दिया जाने का आश्वासन दिया गया है।