L19/Ranchi : झारखंड सरकार के पथ निर्माण विभाग की ओर से राजधानी रांची में अरगोड़ा चौक से लेकर कटहल मोड़ तक सड़क चौड़ीकरण का काम किया जायेगा, जिसे पूरा करने में 7 महीने का लक्ष्य तय किया गया है। इस पूरे 5.300 किमी सड़क का चौड़ीकरण 21 करोड़ 28 लाख की लागत से होगा। इस संबंध में रांची के पथ निर्माण विभाग ने टेंडर जारी किया है। टेंडर भरने की प्रक्रिया 3 मई से शुरू होकर 10 मई तक रहेगी। इसके बाद 11 मई को टेंडर खोल दिया जायेगा।
दरअसल, अरगोड़ा चौक से कई सड़कें आपस में कनेक्टेड हैं। बताया जा रहा है कि यह सड़क चौड़ीकरण होने से जाम से मुक्ति मिलेगी। अरगोड़ा चौक से गुज़रने वाली सड़क रिंग रोड और नेशनल हाईवे 23 को जोड़ती है। इसके अलावा, अरगोड़ा चौक अशोकनगर, एचईसी और हरमू बायपास रोड भी इससे जुड़े हुए हैं। मगर अरगोड़ा चौक से कटहल मोड़ जाने के लिए कई जगहों पर सड़क की चौड़ाई काफी कम है। इस कारण से यहां हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है।