RANCHI : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तीन दिवसीय दौरे पर झारखंड आ रही हैं. 28, 29 और 30 दिसम्बर तक के उनके दौरे के लिए सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से ट्रैफिक में कई बदलाव किए गए हैं जिसका सीधा असर सवारी वाहन और भारी वाहन दोनों पर पड़ेगा. रांची के ट्रैफिक एसपी ने बताया कि राष्ट्रपति के तीन दिवसीय दौरे को लेकर उनके आने और जाने के दौरान 28, 29 और 30 दिसम्बर को लोक भवन(पुराना राज भवन) से लेकर एयरपोर्ट तक 1-1 घंटे के लिए ट्रैफिक को रोक दिया जायेगा.
28 दिसम्बर को एयरपोर्ट से लेकर, हरमू बायपास से लेकर लोक भवन तक का सड़क मार्ग शाम 6:00 बजे से लेकर 7:00 बजे तक बंद रहेगा. 29 दिसम्बर को एयरपोर्ट से हरमू बायपास और लोक भवन तक का मार्ग सुबह 9:30 बजे से लेकर 10:30 बजे तक और शाम 4:00 बजे से लेकर 5:00 बजे तक बंद रहेगा. 30 दिसम्बर को लोक भवन से एयरपोर्ट तक का मार्ग सुबह 9:00 बजे से लेकर 10:00 बजे तक बंद रहेगा.
इसे भी पढ़ें : खुलासा : ST की जमीन मिश्रा जी के नाम म्यूटेशन, जिला प्रशासन की तहकीकात से पहले Loktantra19 की पड़ताल
रांची ट्रैफिक एसपी की अपील
रांची के ट्रैफिक एसपी राकेश सिंह ने आम लोगों से अपील की है कि राष्ट्रपति के दौरे को लेकर सुरक्षा प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए उपरोक्त तिथियों को वैकल्पिक मार्ग और रिंग रोड का उपयोग करें.
