L19 DESK : दोपहर 12 30 में मंत्री जगरनाथ महतो का पार्थिव शरीर फुसरो पहुंचा फुसरो पहुचते ही लोगो की हुजूम उमड़ पड़ी । बेरमो विधानसभा के फुसरो में लोगो ने टाइगर को श्रृद्धांजलि दी। इस दौरन फुसरो बाजार बंद रहा। घरो से पुष्पवर्षा होती रही विधायक कुमार जयमंगल उर्फ़ अनूप सिंह और पूर्व मंत्री मथुरा प्रसाद सहित कई नेता मौजूद रहे। लोगों ने भाउक हो कर टाइगर अमर रहे के नारे लगाए ।
तुपकाडीह के लोगो ने दी श्रृद्धांजलि
दोपहर 12 बजे तुपकाडीह पहुंचा मंत्री टाइगर जगरनाथ महतो का पार्थिव शरीर लोगो ने दी श्रीद्धांजलि, टाइगर जगरनाथ महतो के आखरी दर्शन के लिए भीड़ उमड़ पड़ी । टाइगर जगरनाथ महतो अमर रहे, जब तक सूरज चाँद रहेगा टाइगर तेरा नाम राहेगा जैसे नारे लगाए गए । मौके पर मुखिया शांति देवी, माँ सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाध्यापक कामदेव महतो, किड्स आईलेंड के प्रधानाध्यापक सर्वेश दुबे, अर्जुन महतो, झारखंड पब्लिक स्कूल वेल फेयर एसोसिएशन के सदस्य आदि मौजूद रहे।