L19 DESK : दिल्ली में केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा से राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने शुक्रवार को मुलाकात की। राज्यपाल ने राज्य में जनजातियों के विकास की संचालित विभिन्न योजनाओं के संदर्भ में विशेष चर्चा की । राज्यपाल ने झारखंड में जनजातीय विकास से जुड़े केंद्रीय एवं राज्य योजनाओं पर चर्चा की । राज्यपाल ने केंद्रीय मंत्री से राज्य में जनजातियों के विकास के लिए सहयोग मांगा। अर्जुन मुंडा ने कहा कि झारखंड के विकास के लिए केंद्र सरकार हर तरह से सहयोग कर रही है ।