L19/Sahibganj : झारखंड में भी चोरी की मोबाइल की मंडी सजती है। शायद आप यह सुन कर हैरान होंगे। पर घबराइये मत, राज्य के साहेबगंज जिले का तीनपहाड़ी इलाका इसके लिए फेमस हो गया है। यह चोरी के मोबाइल का सबसे बड़ा हब है। साहेबगंज के तीनपहाड़ी में चोरी के मोबाइल की मंडी सजती है। यह जगह चोरी के मोबाइल फोन का सबसे बड़ा बाजार बन गया है। हर तरह के फोन यहां कम कीमतों में मिल जाते हैं। यहां रोजाना बाहर से काफी संख्या में लोग फोन खरीदने पहुंचते हैं।
यहां जो भी लोग फोन खरीदने पंहुचते हैं, उनमें काफी संख्या में बांग्लादेशी रहते हैं। बांग्लादेश में भारतीय मोबाइल का आईएमईआई नंबर ट्रेस करना मुश्किल होता है। अगर आईएमईआई नंबर ट्रेस भी हो जाए, तो उसे बरामद करना बहुत मुश्किल होता है।
हाल ही में पुलिस के हत्थे चढ़े एक मोबाइल चोर ने इस पूरे धंधे का खुलासा किया है। उसने बताया कि इस धंधे में 40-50 एजेंट लगे हुए हैं जो यहां से थोक के भाव चोरी के मोबाइल फोन खरीदकर बांग्लादेश भेजते हैं। उसने बताया कि चोरी का मोबाइल यहां कम कीमत में खरीदकर इसे पैक कर एजेंटों के माध्यम से बांग्लादेश भेजा जाता है। इसके लिए प्रत्येक ऐजेंट को प्रति मोबाइल 400 रुपए दिए जाते हैं। जिसके बाद ये एजेंट आसानी से मोबाइल फोन को हिल्ली और मेंहदीपुर बॉर्डर से सीधे बांग्लादेश पहुंचा देते हैं। बांग्लादेश में यहां के नए और कीमती मोबाइल फोन की अच्छी डिमांड है। चोरी के मोबाइल फोन वहां की दुकानों में खुलेआम बेचे जाते हैं।