L19 Desk : मणिपुर जल रहा है का मसला शांत हुआ नहीं था कि , इस राज्य में एक और घटना दो महिलाओं के साथ घटी । वीडियो वायरल किए गए, देखते देखते पूरे देश में यह घटना महिला समाज मे तुल पकड़ ली। मणिपुर के महिलाओं समेत पूरे देश के महिला समूहों में आक्रोश देखने को मिल रहा है।
क्या है पूरी घटना
बीते दिनों बुधवार से एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा था, वायरल वीडियो के अनुसार दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर पूरे क्षेत्र में घुमाया जा रहा था। उनके साथ जोर – जबरजस्ती की जा रही थी ,सैकड़ों पुरुषों के सामने पूरे घटना में उन्हे निवस्त्र रहने पर मजबूर किया गया था,रोने चिल्लाने के बाद भी कोई उनकी एक नहीं सुन रहा था। इस घटना का वीडियो जब देश भर में तुल पकड़ने लगा जगह जगह हंगामा मचाने लगा, तब प्रशासन होस में आई और कारवाई की और मुख्या आरोपी को अब गिरफ्तार किया गया है। आपको बता दे कि यह घटना 4 मई की है, जिस पर पुलिस की ओर से अबतक कोई कारवाई ना किए जाने पर लोगों का गुस्सा फूटा रहा था। इम्फाल से महज 35 किलोमीटर की दूरी पर नांगपोक थानाक्षेत्र की इस घटना को लेकर मणिपुर राज्य सरकार बुरी तरह से घिरी हुई है। राज्य के ही थाउबल इलाके से इस घटना के मुख्य आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया है। वीडियो वायरल होने के बाद मणिपुर में एक बार फिर से तनाव बढ़ गया है, जो बीते ढाई महीने से जातीय संघर्ष की आग में जल रहा है। इस घटना को लेकर 18 मई को एफआईआर दर्ज की गई थी। वायरल वीडियो सामने आने के बाद पुलिस पर दबाव बना, तब जाकर मुख्य आरोपी को अरेस्ट किया गया है।इस बीच विपक्ष ने मणिपुर के मामले को संसद में उठाने की बात कही है, वहीं दूसरी ओर सरकार का कहना है कि वह इस घटना को लेकर चर्चा के लिए तैयार है।
विपक्षी पार्टी ने सीएम बीरेन सिंह का इस्तीफा माँगा है, साथ प्रतिनिधिमंडल की मांग की है
कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने मणिपुर के सीएम एन. बीरेन सिंह से इस्तीफा मांगा है। इसके अलावा प्रतिनिधिमंडल को भी भेजने की मांग की है। सरकार ने फिलहाल मणिपुर में इंटरनेट को बंद कर दिया हैत था पूरे देश भर के लिए एक एडवाइजरी जारी की है जिशमे कहा गया है कि, मणिपुर की घटना का वीडियो किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर ना किया जाए।