L19/Dumka : झारखंड के राज्यपाल राधा कृष्णन अपने दो दिवसीय दुमका दौरे के क्रम में आज दिसोम मांझी थान आर जाहेर थान पहुंच मरांग बुरु की पुजा अर्चना की । इस अवसर पर समिति के सदस्यों ने उनका आदिवासी परंपरा के तहत स्वागत किया । राज्यपाल ने मरांग बुरु के समक्ष नायकी की उपस्थिति में पूजा अर्चना की । राज्यपाल द्वारा झारखंड के जनमानस के लिए सामाजिक सौहार्द के साथ अमन- चैन और शांति के लिए मरांग बुरु इष्ट देवी देवताओं के समक्ष प्रार्थना की । राज्यपाल ने अपने संबोधन में संथाल आदिवासी संस्कृति परंपरा एवं पर्व त्यौहार संथाल आदिवासी विरासत को विश्व के पटल पर सर्वश्रेष्ठ बताया। मौके पर दिसोम मांझी बाबा द्वारा राज्यपाल को पगड़ी पहना कर स्वागत किया गया ।
साथ ही मुख्य संरक्षक चंद्रमोहन हांसदा एवं झारखंड मानवाधिकार जनजागृति कल्याण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुन्ना हेंब्रम, सचिव विजय हेंब्रम एवं मुख्य सलाहकार अजय कुमार हेंब्रम,दिसोम गुडित सुभाष चंद्र सोरेन के द्वारा सिद्धू कानू मुर्मू के चित्र को महामहिम राज्यपाल को सप्रेम भेंट किया गया ।इस मौके पर गोड्डा व दुमका जिले के कई ग्राम प्रधान मौजूद रहे। गोड्डा जिले के बोआरीजोर प्रखंड के तालझारी भैरण्डा,पहाड़पुर के ग्रामीणों के द्वारा राज्यपाल को ज्ञापन समर्पित किया गया।
इस ज्ञापन में राजमहल परियोजना के अंतर्गत ई सी एल कोल इंडिया कंपनी के द्वारा वहां के ग्रामीणों को उजाड़ने का अनैतिक रूप से जिस प्रकार मानवता को शर्मसार करते हुए अमानवीय व्यवहार किया गया। यह पांचवी अनुसूची क्षेत्र में काफी दुर्भाग्यपूर्ण है । मौके पर महामहिम राज्यपाल को मुख्य संरक्षक के द्वारा भी दिसोम मांझी थान दुमका समिति के पृष्ठभूमि एवं सामाजिक गतिविधियों के बारे में अवगत कराया गया। संथाल परगना महिला महाविद्यालय के छात्रों द्वारा भी छात्रावास की समस्या से संबंधित विभिन्न विषयों को लेकर ज्ञापन समर्पित किया गया।