L19 DESK : झारखंड सरकार की ओर से ठेका मजदूरों की मजदूरी से संबंधित महंगाई भत्ता में प्रति माह के हिसाब से लगभग सवा 2 हजार से लेकर साढ़े 3 हजार तक की बढ़ोतरी की है। इसके लिए सरकार ने ठेका मजदूर (विनियमन एवं उन्मूलन) नियमावली 1972 की शक्तियों का इस्तेमाल किया है। ठेका मजदूरों को दिये जाने वाले अधिसूचित परिवर्तनशील महंगाई भत्ते की दरें श्रम विभाग द्वारा 1 अप्रैल से निर्धारित की गयी हैं।
कैटेगरी के अनुसार महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी
अकुशल मजदूरों के महंगाई भत्ते में वर्ष 2020 के मुकाबले 2220.94 रुपए का इजाफा किया गया है। इन्हें अब हर महीने 10,792.72 रुपए दिये जायेंगे। नहीं, अर्द्धकुशल मजदूरों के लिए 11,303.53 रुपए देय होंगे। इसके अलावा, कुशल मजदूरों के लिए 15027.43 रुपए और अतिकुशल मजदूरों को 17,218.93 रुपये देय होंगे।