L19/Ranchi : झारखंड हाईकोर्ट में सोमवार को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में निलंबित आइएस पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा की अग्रिम जमानत याचिका पर आंशिक सुनवाई हुई। इस संबंध में कोर्ट में सुनवाई की तारीख 18 मई को निर्धारित की गयी है।
जस्टिस गौतम कुमार चौधरी की कोर्ट में प्रार्थी अभिषेक झा की अग्रिम जमानत याचिका को लेकर जवाब दाखिल करने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से समय की मांग की गयी है। वहीं, ईडी के जवाब के प्रत्युत्तर के लिए भी प्रार्थी अभिषेक झा ने अदालत में समय मांगा है।
बता दें, अभिषेक झा ने इससे पूर्व 5 नवंबर को ईडी की विशेष अदालत में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी, मगर इसे अदालत ने खारिज कर दिया। इसके बाद प्रार्थी ने झारखंड हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की है।