
L19/Dhanbad : झारखंड के धनबाद जिले के झरिया क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार को भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) की भौरा कोयला खदान में अवैध खनन के दौरान हुई दुर्घटना में तीन लोगों की मौत के मामले में प्रशासन ने शनिवार को जांच के लिए एक समिति का गठन किया गया। इस दो सदस्यीय जांच समिति में पुलिस उपाधीक्षक, सिंदरी अभिषेक कुमार और झरिया के क्षेत्र अधिकारी (सीओ) परमेश कुशवाहा उपस्थित हैं। धनबाद के उपायुक्त संदीप सिंह ने कहा, बीसीसीएल के भौरा कोलियरी क्षेत्र में हुई घटना की जांच के लिए दो सदस्यीय समिति गठित की गई है। समिति 24 घंटे के अंदर अपनी रिपोर्ट पेश करेगी।
संदीप सिंह ने कहा, मैंने घटना के संबंध में बीसीसीएल से भी रिपोर्ट मांगी है और अगर जांच के दौरान ‘आउटसोर्सिंग’ कंपनी की गलती पायी गयी तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जायेगी। बताया जा रहा है कि बीसीसीएल के भौरा कोयला खदान क्षेत्र में शुक्रवार को जब बड़ी संख्या में लोग अवैध कोयला खनन कर रहे थे तभी सहसा खदान की चाल भरभराकर उनके उपर गिर गई, जिससे मलबे के नीचे दबकर तीन लोगों की मौत हो गयी। अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की पहचान जितेंद्र (16), सत्येंद्र (22) और मदन (25) के रूप में हुई है। घटना शुक्रवार को सुबह करीब साढ़े 10 बजे हुई थी।
