L19/SAHEBGANJ : साहेबंगज में शनिवार रात हुई हिंसा के बाद पूरे इलाके में तनाव की स्थिति पहले से तनाव बढ़ता जा रहा हैं। घटना के बाद बजरंग बली की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों द्वारा खंडित करने करने के बाद यह मामला आग की तरह फ़ैल रहा हैं। प्रतिमा के खंडित होने के बाद सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे लोगों ने सड़क जाम कर दिया गया ।
पूरा मामला
आज सुबह पटेल चौक और पुराना सदर अस्पताल के बीच बरगद पेड़ के नीचे स्थापित बजरंगबली की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। प्रतिमा के सर पर वॉर किया गया है, कई जगहों से प्रतिमा को खंडित करने की कोशिश की गयी। मंदिर में लगे ध्वज को फेंक दिया गया। जैसे ही लोगों को इसकी सूचना मिली, मंदिर के पास भीड़ जमा होने लगी। विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों के साथ- साथ साधारण लोगों ने भी पहुंचकर प्रशासन से अज्ञात अपराधी को पकड़ने की मांग की है। इसके बाद इलाके में तनाव बढ़ गया है। प्रतिमा खंडित होने के बाद कई निजी स्कूलों ने तनाव को देखते हुए स्कूल को बंद रखने का आदेश जारी कर दिया है।
थाना प्रभारी धर्मपाल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे हैं औऱ लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। इस जगह पर विरोध कर रहे लोगों ने आंदोलन तेज कर दिया और सड़क जाम कर दिया है। बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद के करण यादव के नेतृत्व में NH80 पर समर्थक बैठ गये हैं। पुलिस प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास कर रही है।