L19 DESK : झारखंड सरकार ने सारंडा वन क्षेत्र में अवस्थित घाटकुड़ी आयरन ओर माइंस की निलामी को रद्द कर दिया है। खान एवं भूतत्व विभाग की तरफ से 149.73 हेक्टेयर पर अवस्थित ब्लाक-1 के आयरन ओर माइंस को निलामी के जरिये बेचने की निविदा निकाली गयी थी। इसे तकनीकी कारण बताते हुए रद्द कर दिया गया। निलामी में बोली लगानेवाली कंपनियां ही सामने नहीं आयीं।
निलामी के लिए तीन कंपनियों के द्वारा बोली लगाया जाना जरूरी है, पर सिर्फ दो कंपनियां ही फायनांसियल और टेक्निकल बोली लगा पायीं। सीवीओ के नियम और अन्य तकनीकी पहलुओं को देखते हुए कंपनियों का फायनांसियल बिड नहीं खोला गया। पिछले वर्ष घाटकुड़ी के इस ब्लाक के लिए निलामी की निविदा निकाली गयी थी। सरकार की तरफ से 10 अप्रैल को तकनीकी बिड खोला गया। पर कम आवेदन की वजह से वित्तीय बिड नहीं खोला गया। बताते चलें कि घाटकुड़ी आयरन ओर ब्लाक में लौह अयस्क का काफी बेहतर ग्रेड है।