L19 DESK : सुनील कुमार श्रीवास्तव को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) का वरीय आप्त सचिव बनाया गया है. सुनील श्रीवास्तव की नियुक्ति एक दिसंबर 2024 से प्रभावी होगी. इस संबंध में अधिसूचना मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग ने जारी कर दी है. यह नियुक्ति बाह्य कोटे के तहत की गई है और यह पूरी तरह से अस्थायी और को-टर्मिनस है, और किसी भी समय बिना किसी पूर्व सूचना के समाप्त की जा सकती है.
बता दें कि सुनील कुमार श्रीवास्तव इससे पहले भी लंबे समय तक सीएम हेमंत सोरेन के वरीय आप्त सचिव के पद पर पोस्टेड थे. वह पथ निर्माण विभाग के रिटायर्ड Assistant Engineer हैं.