L19 DESK : रांची के फिरायालाल चौक पर रविवार को आदिवासी युवा विकास समिति द्वारा सरहुल मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से झारखंड सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सह आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो अपने संगठन के दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ शामिल हुए.
सरहुल मिलन समारोह के निर्मल उरांव, मुख्य संयोजक नामित हेंब्रम के द्वारा आजसू पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो का स्वागत बड़े ही गर्मजोशी के साथ किया गया. इस मौके पर सरहुल आयोजन समिति ने आजसू पार्टी सुप्रीमो को धन्यवाद दिया. सरहुल मिलन समारोह की आयोजन कमेटी को बधाई देते हुए आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने आदिवासी पारंपरिक, सांस्कृतिक कार्यों की सराहना की. उन्होंने कहा कि हमारे झारखंड की संस्कृति का गौरवशाली इतिहास रहा है. सरहुल पर्व प्राकृतिक को लेकर एक बड़ा संदेश देता है. जल, जंगल ,जमीन के और भी निकट लाने का प्रयास करता है. इस मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेता सह प्रवक्ता देवशरण भगत ने भी आयोजन कमेटी को धन्यवाद दिया और उनके प्रति आभार व्यक्त किया.
इस मौके पर कला संस्कृति प्रेमी पद्मश्री मुकुंद नायक, रोशनी खलखो, सशांक राज, बबलू मुंडा, कुमुद वर्मा, सुरेंद्र लिंडा हरीश कुमार, ओम वर्मा के साथ साथ कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.