L19 DESK : आजसू प्रमुख एवं झारखंड के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुदेश महतो आज शाम आजसू नेता स्व. भूपल साव के श्राद्धकर्म में शामिल होने हजारीबाग के केरेडारी प्रखंड स्थित पैतृक ग्राम बेंगवरी पहुंचे और श्रद्धांजलि अर्पित की. उल्लेखनीय है कि विगत दिनों आजसू पार्टी के रातु प्रखंड, रांची के उपाध्यक्ष भूपल साव की पंडरा में नृशंस हत्या कर दी गई थी.
श्राद्धकर्म में ये हुए शामिल
उनके साथ बड़कागांव विधायक रोशन लाल चौधरी, मांडू विधायक निर्मल महतो, मुख्य प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत, झारखंड आंदोलनकारी प्रवीण प्रभाकर, रांची जिप अध्यक्ष निर्मला भगत, संजय मेहता, भरत कांशी, चिंटू मिश्रा, विजय साहू, परमेश्वर महतो, हेमलाल महतो, संजय यादव, पंकज साहा, भोला महतो आदि नेता भी मौजूद थे.
आजसू परिवार आपके साथ खड़ा है : सुदेश महतो
सुदेश महतो ने स्व. भूपल साव की माता समेत अन्य परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की तथा जानकारी ली. उन्होंने कहा कि दुःख की इस घड़ी में पूरा आजसू परिवार उनलोगों के साथ खड़ा है. राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है और आम जनता का जीवन सुरक्षित नहीं है.