VIJAY THAKUR
GODDA : नववर्ष 2026 के मद्देनजर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गोड्डा अशोक प्रियदर्शी ने अनुमंडल कार्यालय में सभी थाना प्रभारियों, पुलिस निरीक्षकों एवं संबंधित पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की. बैठक का मुख्य उद्देश्य नववर्ष के अवसर पर जिले में शांति, सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखना रहा.
इसे भी पढ़ें : वीर बिरसा मुंडा साइक्लोथॉन : तीसरा दिन सफलतापूर्वक सम्पन्न, बिहार में किया प्रवेश
बैठक के दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने नववर्ष के दौरान संभावित भीड़-भाड़, सार्वजनिक स्थलों, बाजारों, पर्यटन स्थलों एवं संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अराजकता, हुड़दंग या असामाजिक गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अशोक प्रियदर्शी ने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में रात्रि गश्त बढ़ाने, संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने, शराब व नशाखोरी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने तथा सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहों पर तत्काल संज्ञान लेने का निर्देश दिया.
इसके साथ ही यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने, दुर्घटनाओं पर नियंत्रण एवं आपातकालीन सेवाओं को सक्रिय रखने पर भी जोर दिया गया. उन्होंने स्पष्ट कहा कि आमजन की सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है, और इसके लिए पुलिस व प्रशासन के बीच बेहतर समन्वय आवश्यक है.
इसे भी पढ़ें : DGP के पद पर नियुक्त हुई तदाशा मिश्रा, सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन
किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए कंट्रोल रूम, पेट्रोलिंग टीम एवं क्यूआरटी को अलर्ट मोड में रखने के निर्देश भी दिए गए. बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने अपने-अपने थाना क्षेत्रों की स्थिति से अवगत कराते हुए सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने का आश्वासन दिया. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने आम जनता से भी अपील की कि नववर्ष का स्वागत शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में करें तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें.
