L19/Ranchi : झारखंड के नये नियोजन नीति को लेकर युवाओं में उबाल बरकरार है। इस बीच झारखंड युवा संगठन व झारखंड छात्र संघ ने बुधवार को नियोजन नीति के विरोध में 23 मार्च को विधानसभा का घेराव करने का ऐलान किया है। इसकी जानकारी झारखंड युवा संगठन के संयोजक शफी इमाम ने दी।
छात्र पहले पुराने विधानसभा भवन से शहीद मैदान पहुंचेंगे। इसके बाद वे वहीं से नये विधानसभा की ओर बढ़कर उसका घेराव करेंगे। झारखंड युवा संगठन में कार्यरत शफी इमाम और राजेश ओझा ने बताया कि यह घेराव ऐतिहासिक रुप लेने वाला है।
इससे पूर्व 20 मार्च को ही घेराव करने की योजना बनी थी। लेकिन,सरकार व प्रशासन के अनुरोध पर 1 दिन पहले मंत्री आलमगीर आलम व छात्र नेताओं की सक्रिय वार्ता के बाद इस योजना को अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया गया।
मगर 20 मार्च को जिलावार आरक्षण रोस्टर व 21 मार्च को लैब असिस्टेंट के परीक्षा की वैकेंसी निकाल दिये जाने के बाद छात्रों में एक बार फिर इसे लेकर आक्रोश जाग उठा। हालांकि, इसमें कई गड़बड़ियां व अनियमितताएं दिखाई दीं।
अब इसे लेकर 22 मार्च को जिलावार सरकार का पुतला दहन और 23 मार्च को विधानसभा का घेराव किये जाने का ऐलान किया गया है।