L19 DESK : बोकारो स्टील लिमिटेड (BSL) के खिलाफ चल रहे आंदोलन में प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए विस्थापित अप्रेंटिस संघ के सदस्यों सहित 500 अज्ञात प्रदर्शनकारियों पर प्राथमिकी दर्ज की है. यह FIR बोकारो स्टील सिटी थाना में दर्ज की गई है, जिसमें भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 की कई गंभीर धाराओं का उल्लेख किया गया है.
FIR संख्या 0065 के अनुसार, 3 अप्रैल को सुबह 8:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक BSL के प्रशासनिक भवन के बाहर सैकड़ों लोग एकत्र हुए और सड़क को जाम कर दिया. शिकायत में बताया गया है कि आंदोलनकारी नारेबाजी कर रहे थे और सुरक्षाकर्मियों से उलझने की स्थिति बन गई थी.
FIR में दर्ज BNS की धाराएं :
• धारा 191(2), 191(3): सार्वजनिक शांति भंग करना
• धारा 109, 120: आपराधिक षड्यंत्र, उकसावे का कार्य
• धारा 126(2), 126(4): सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाना
• धारा 190: सार्वजनिक सेवाओं में बाधा
• धारा 324(5): चोट या हिंसक गतिविधियों में सम्मिलित होना
शिकायतकर्ता INS आलोक कुमार मिश्रा (CISF, BSL यूनिट) द्वारा दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि आंदोलनकारियों ने गेट को पूरी तरह अवरुद्ध कर दिया था. भीड़ द्वारा की गई नारेबाज़ी, गाली-गलौज और हल्की झड़प से स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी.
रोजगार को लेकर चल रहा था आंदोलन
विस्थापित अप्रेंटिस संघ और स्थानीय युवाओं द्वारा यह आंदोलन कई दिनों से चल रहा था. प्रदर्शनकारियों की मांग है कि BSL द्वारा वर्षों पूर्व प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके अप्रेंटिस युवाओं को स्थायी रोजगार दिया जाए तथा विस्थापित परिवारों को समुचित पुनर्वास और मुआवजा मिले.