L19 : झारखंड के तथाकथित पावर ब्रोकर और मनी लाउंड्रिंग के आरोपी प्रेम प्रकाश ने अपनी जमानत को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (इडी) की विशेष अदालत में डिस्चार्ज पीटिशन दाखिल किया है. प्रेम प्रकाश ने अपनी याचिका में कहा है कि इडी की तरफ से बिना किसी साक्ष्य और प्रूफ के आधार पर उन्हें मनी लाउंड्रिंग का आरोपी बनाया गया है. इडी की चार्जशीट में भी गलत दस्तावेज संलग्न कराये गये हैं. प्रेम प्रकाश ने अपने उपर लगे सभा आरोपों को निराधार बताया है. प्रेम प्रकाश के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय के विशेष कोर्ट में मामला दर्ज है. इस मामले पर आरोप गठन की प्रक्रिया चल रही है. पवार ब्रोकर के नाम से चर्चित प्रेम प्रकाश को इडी की टीम ने अगस्त 2022 में रांची से गिरफ्तार किया था. ईडी ने प्रेम प्रकाश के हरमू स्थित आवास से दो एके-47 और कई राउंड की गोलियां बरामद की थी. इसके अलावा इसके अरगोड़ा स्थित आवास से कंबोडियाई कछुआ भी बरामद किया गया था. बाद में इसे वन विभाग को सौंप दिया गया था. प्रेम प्रकाश पर आइएएस पूजा सिंघल के अलावा कई राजनेताओं और अफसरों की मिलिभगत से ट्रांसफर-पोस्टिंग कराने से लेकर ठेका-पट्टा दिलाने और बड़े-बड़े कारनामों को अंजाम देने का आरोप लगा है. इडी की तरफ से प्रेम प्रकाश की तरफ से संचालित की जा रही कंपनियों के डिटेल्स भी खंगाले जा रहा है.
राज्य के तथाकथित पावर ब्रोकर प्रेम प्रकाश ने इडी की अदालत में दायर किया डिस्चार्ज पीटिशन
Leave a comment
Leave a comment