L19 DESK : राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक 4 अप्रैल को प्रस्तावित की गई। जिसकी अध्यक्षता खुद सीएम हेमंत सोरेन करेंगे । परिवहन विभाग के अधिकारियों की तरफ से पत्र जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है, राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक 18 फरवरी 2021 को हुई थी। सड़क सुरक्षा से संबंधित अन्य बैठकों में लिए गए फैसले को लागू करने की अनुमति मांगी है ।
बता दें कि सीएम की अध्यक्षता में होने वाली बैठक सड़क दुर्घटना रोकने व लोगों को जागरूक करने पर विशेष चर्चा की जाएगी । बैठक में विशेष तौर पर गोल्डन ऑवर पर रणनीति तय करना है,चूंकि दुर्घटना के बाद का पहला घंटा नाजुक होता है। यदि उस दौरान सही व सटीक इस्तेमाल किया जाए तो घायल की जान बच सकती है ।