L19 DESK : एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल रिजल्ट का लाखों उम्मीदवारों का इंतजार अब खत्म होने वाला है। विभिन्न अर्ध-सैनिक बलों में कॉन्स्टेबल रैंक के 50 हजार पदों की भर्ती के लिए निर्धारित चयन प्रक्रिया के अंतर्गत कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा परिणाम की घोषणा जल्द ही होना है।
आयोग द्वारा एसएससी जीडी रिजल्ट 2023 की कोई तिथि घोषित नहीं की गई है। फिलहाल, विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल रिजल्ट 2023 की घोषणा शनिवार, 1 अप्रैल को हो सकता है। मालूम हो की इस परीक्षा से बीएसएफ, सीएसएफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, एसएसबी, आईटीबीपी, एआर और एसएसएफ में कॉन्स्टेबल/राइफलमैन के कुल 50,187 पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन होना है।
कैसे देखें जीडी कॉन्स्टेबल रिजल्ट ?
कर्मचारी चयन आयोग द्वारा कॉन्स्टेबल (जीडी) परीक्षा 2022 के परिणामों के अंतर्गत ऐसे उम्मीदवारों को रोल नंबर निकाले जाएंगे, जिन्हें लिखित परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर अगले चरण यानी शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) और शारीरिक मानक परीक्षा (पीएसटी) के लिए क्वालिफाई हुए हो। एसएससी द्वारा ऐसे सभी रोल नंबरों की सूची आधिकारिक वेबसाइट, ssc.nic.in पर निकाली जाएगी। इस सूची में अपना रोल नंबर चेक करने के लिए उम्मीदवारों को वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट के सेक्शन में होम पेज पर दिए गए लिंक पर जाना होगा।
फिर रिजल्ट पेज पर उम्मीदवारों को कॉन्स्टेबल-जीडी टैब पर क्लिक करना होगा, जहां घोषणा की तारीख के समक्ष एसएससी जीडी रिजल्ट 2023 लिंक सक्रिय होगा। इस पर क्लिक से पीडीएफ फॉर्मेट में ओपेन हुई फाइल में उम्मीदवार अपना रोल नंबर देख सकता है।
4 लाख उम्मीदवारों को फिजिकल के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा
गौरतलब है की एसएससी ने जीडी कॉन्स्टेबल परीक्षा 2022 अधिसूचना की सूचना दी थी फिजिकल टेस्ट के लिए रिक्तियों की संख्या से 8 गुना उम्मीदवारों को पीईटी/पीएसटी के लिए क्वालिफाई घोषित होगा । ऐसे में जबकि रिक्तियों की संख्या आयोग ने बढ़ाकर 50 हजार कर दी है तो 4 लाख उम्मीदवारों को फिजिकल के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाना है।