L19 DESK : शनिवार से नया वित्तीय वर्ष 2023-24 शुरू हो गया है। इस वित्तीय वर्ष की मियात पहली अप्रैल 2023 से लेकर 31 मार्च 2024 तक रहेगी। वित्तीय वर्ष में कई चीजें बदलेंगी। पहले दिन पेट्रोलियम कंपनियों ने आज नए वित्त वर्ष के पहले दिन कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में कटौती की है। आज से सोने और आभूषणों पर सीमा शुल्क 20 फीसदी से बढ़कर 25 फीसदी तक कर दिया गया है । पेनकिलर्स, ऐंटीबायोटिक्स और दिल की दवाएं भी महंगी हो गई हैं। हम आपको ऐसे ही 13 बदलावों के बारे में बता रहे हैं। जिनका आप पर सीधा असर पड़ेगा।
- कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम घटे
19 किलो वाला कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 92 रुपये तक सस्ता हो गया है। हालांकि, 14.2 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडरों के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 2119.50 रुपये की जगह 2028 रुपये में मिल रहा है। वहीं कोलकाता में अब ये 2132 रुपये पर आ गया है। इससे पहले 1 मार्च को सिलेंडर के दाम 350.50 रुपये बढ़े थे। - स्मॉल सेविंग्स स्कीम की नई ब्याज दरें
सरकार ने सीनियर सिटिजन सेविंग्स स्कीम और टर्म डिपॉजिट समेत स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट, मंथली इनकम स्कीम और किसान विकास पत्र की ब्याज दरों में भी बढ़ोतरी हुई है। हालांकि PPF और सेविंग्स अकाउंट स्कीम की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। अब स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स पर 4 फीसदी से लेकर 8.2 फीसदी तक इंटरेस्ट का भुगतान होगा। - सिर्फ छह डिजिट वाले हॉलमार्क सोने के आभूषणों की बिक्री होगी
नए नियम के तहत एक अप्रैल से छह डिजिट वाले अल्फान्यूमेरिक हॉल मार्किंग के बिना सोना नहीं बिकेगा। जैसे आधार कार्ड पर 12 अंकों का कोड होता है। उसी तरह से सोने पर 6 अंकों का हॉलमार्क कोड होगा। इसे हॉलमार्क यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर यानी HUID कहते हैं।
ये नंबर अल्फान्यूमेरिक यानी कुछ इस तरह से हो सकता है- AZ4524। इस नंबर के जरिए ये पता करना संभव होगा कि कोई सोना कितने कैरेट का है। देशभर में सोने पर ट्रेड मार्क देने के लिए 940 सेंटर बनाए गए हैं। अब चार डिजिट वाली हॉलमार्किंग पूरी तरह बंद हो जाएगी। - सोना खरीदना आज से महंगा
बजट में सोने और इमिटेशन ज्वेलरी पर सीमा शुल्क 20 प्रतिशत से बढ़ा कर 25%, कर दिया गया है। चांदी पर सीमा शुल्क बढ़ा कर 15 फीसदी करने का ऐलान किया था। अब नयी दरें आज से प्रभावी हो जायेंगी। इसके अलावा फिजिकल गोल्ड को ई-गोल्ड या ई-गोल्ड को फिजिकल गोल्ड में बदलने को ट्रांसफर नहीं माना जाएगा। यानी इस पर कैपिटल गेन्स टैक्स नहीं लगेगा। अगर आप कन्वर्जन के बाद इसे बेचेंगे तो आपको लॉन्ग-टर्म कैपिटल गेन्स के नियमों के तहत टैक्स चुकाना होगा। - आज से नया टैक्स रिजीम
आज से इनकम टैक्सपेयर्स को नया कर ढांचे के अनुरूप आय कर देना होगा । नया टैक्स सिस्टम चुनने वालों के लिए रिबेट की लिमिट 7 लाख रुपये कर दी गई है। पहले ये पांच लाख रुपए थी। बजट में सैलरीड क्लास को एक और राहत दी गई है। नए टैक्स सिस्टम में 50,000 रुपये का स्टैंडर्ड डिडक्शन भी शामिल कर लिया गया है। यानी 7.5 लाख रुपये तक की सैलरी पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। पुराने टैक्स रिजीम में टैक्स की दरें पहले की तरह ही रहेंगी। - प्रधानमंत्री वय वंदना योजना बंद होगी
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना आज से बंद हो गई है। इस योजना का फायदा उठाने के लिए आपके पास सिर्फ 31 मार्च 2023 तक का ही समय था। 60 साल और उससे अधिक उम्र के नागरिकों के लिए एक पेंशन योजना है। इस योजना में एकमुश्त राशि जमा करके आप अपने लिए पेंशन का इंतजाम कर सकते हैं। - हीरो मोटोकोर्प की गाड़ियों की कीमतें 2% बढ़ेंगी
मोटोकोर्प ने अपनी बाइक और स्कूटरों की कीमतों में दो प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। बढ़ी हुई कीमतें कंपनी के लाइन-अप में शामिल मॉडल पर पावर वैरिएंट के अनुसार अलग-अलग लागू होंगी। इससे अब बेहतरीन माइलेज देने वाली स्प्लेंडर और HF डिल्क्स की कीमतें लगभग 1500 रुपये बढ़ गई हैं। - बिना पैन के PF निकालने पर अब कम टैक्स
कर्मचारी भविष्य निधि की निकासी को लेकर टैक्स के नियम में बदलाव हुआ है। अब भविष्य निधि के खाते से पैन लिंक्ड नहीं होने पर आप पैसा निकालते हैं तो अब 30 फीसदी की जगह 20 फीसदी का टीडीएस लगेगा। बदले नियम का फायदा उन भविष्य निधि धारकों को होगा। जिनका पैन अभी तक अपडेटेड नहीं है। - सीनियर सिटिजन्स सेविंग्स स्कीम में ज्यादा निवेश कर सकेंगे
सीनियर सिटिजन्स सेविंग्स स्कीम में अधिकतम 30 लाख रुपये निवेश कर सकेंगे। अभी तक इस स्कीम में अधिकतम 15 लाख रुपए ही निवेश किए जा सकते थे। इस स्कीम में सालाना 8 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है।
इसके अलावा सीनियर सिटिजन्स अब मंथली इनकम स्कीम में भी अधिकतम 9 लाख रुपये निवेश कर सकेंगे। पति/पत्नी भी इतनी राशि जमा कर सकते हैं और संयुक्त खाते में 15 लाख जमा कर सकते हैं। इस स्कीम में 7.1 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है। - महिला सम्मान स्कीम शुरू होगी
बजट में 7.5 फीसदी ब्याज दर के साथ ‘महिला सम्मान सेविंग सर्टीफिकेट’ लॉन्च की गई है। महिलाएं 2 सालों के लिए अधिकतम 2 लाख रुपए जमा कर सकेंगी। अभी देश में 78 प्रतिशत कामकाजी महिलाएं भी गोल्डन रूल ऑफ सेविंग यानी 20 प्रतिशत बचत भी नहीं करती हैं। 2 लाख रुपये की योजना से दो साल में 32 हजार रुपये का फायदा होगा। - गाड़ी खरीदना हो जाएगा महंगा
1 अप्रैल से BS6 फेज-2 एमिशन नॉर्म्स लागू हो रहा है। इसके चलते मारुति, होंडा, हुंडई और टाटा सहित अन्य कंनियों ने गाड़यों के दाम बढ़ाने की घोषणा की है। टाटा मोटर्स ने सभी कॉमर्शियल गाड़ियों के दाम 5% बढ़ाने का ऐलान किया है। कंपनी ने इसके पीछे की वजह BS6 फेज-2 एमिशन नॉर्म्स में हो रहे बदलाव और बढ़ती लागत को बताया है। आपको बता दें कि एक अप्रैल से केवल BS6-II गाड़ियां ही बिकेंगी। - पेन किलर्स, ऐंटीबायोटिक्स और दिल की दवाएं महंगी
पेन किलर्स, ऐंटी-इन्फेक्टिव्स, ऐंटीबायोटिक्स और दिल की दवाएं महंगी होने जा रही हैं। सरकार ने ड्रग कंपनियों को कीमतें बढ़ाने की अनुमति दे दी है। कीमतें होलसेल प्राइस इंडेक्स में बदलाव के आधार पर बढ़ेंगी। इसकी कीमतें 10 फीसदी तक बढ़ सकती हैं। कीमतें होलसेल प्राइस इंडेक्स में बदलाव के आधार पर बढ़ेंगी। - डेब्ट म्यूचुअल फंड्स पर LTCG टैक्स बेनेफिट खत्म
डेब्ट म्यूचुअल फंड्स पर मिलने वाले लॉन्ग टर्म बेनेफिट 1 अप्रैल, 2023 से खत्म हो जाएंगे। इनसे होने वाले गेंस को शॉर्ट टर्म गेंस माना जाएगा।और टैक्स स्लैब के हिसाब से टैक्स लगेगा। अभी लॉन्ग टर्म कैपिटल गेंस में इंडेक्सेशन के साथ 20% टैक्स लगता है। हालांकि ये नियम उन्हीं डेब्ट म्यूचुअल फंड्स पर लागू होंगे जो 1 अप्रैल को या इसके बाद खरीदे जाएंगे, पहले से खरीदे गए फंड्स पर कोई असर नहीं होगा।