L19 DESK : पलामू जिला स्थित सरइडीह पिकेट में तैनात जवान की मौत हो गई है. मिली जानकारी के अनुसार जिले के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के सरइडीह पिकेट में हवलदार छोटन राम तैनात थे, उसी दौरान उनकी अचानक तबीयत बिगड़ी और फिर मौत हो गई.
पिछले पांच महीने से इसी पिकेट में तैनात थे छोटन राम
आपको बता दें कि मृतक हवलदार पिछले पांच महीने से इसी पिकेट में तैनात थे, हवलदार को वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर प्रतिनियुक्त किया गया था. 13 फरवरी की रात करीब 12 बजे अचानक हवलदार के के सीने में दर्द उठा, जिसके बाद वो तड़पने लगा, जिसके बाद उसे आनन-फानन में अनुमंडलीय अस्पताल छतरपुर में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने जांच करने के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया.