L19 DESK : नगड़ी थाना क्षेत्र के दलादली चौक के पास बुधवार की रात भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी नेता और जमीन कारोबारी सुभाष मुंडा की हत्या के बाद रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक कौशल किशोर ने नगड़ी थाना प्रभारी ओमप्रकाश टोप्पो को सस्पेंड कर दिया है। नगड़ी में 2018 बै च के एसआई रोहित कुमार को नया थाना प्रभारी बनाया गया है. एसएसपी ऑफिस से जारी आदेश में कहा गया है कि बुधवार रात अज्ञात अपराधियों ने सुभाष मुंडा की गोली मारकर हत्या कर दी थी। थाना प्रभारी ओम प्रकाश से रात के करीब साढ़े आठ बजे इस संबंध में पूछा गया था, लेकिन उन्हें कोई जानकारी नहीं थी। यह उनकी सूचना तंत्र की पूर्ण विफलता को दर्शाता है।घटना के बाद लोगों में इनके कार्यप्रणाली को लेकर भारी असंतोष देखा जा रहा है। अपराध की रोकथाम न करना, समय पर घटना के संबंध में जानकारी ना होना और ना ही वरीय पदाधिकारियों को सूचना देना, इनकी अक्षमता एवं कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगाता है।
बीती रात अज्ञात अपराधियों ने भाकपा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। इस हत्याकांड के विरोध में लगातार दूसरे दिन भी ग्रामीण सड़क पर उतर आये, बंद समर्थकों ने रिंग रोड स्थित नारो बाजार टांड़ के पास रांची-गुमला मुख्य मार्ग को जाम कर दिया है। कांके चौक में भी लोग सड़क जाम करके आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणो ने रातु के तिलता बगीचा के सामने दो हाइवा को खड़ाकर सड़क जाम कर दिया है। इसकी वजह से मांडर की तरफ से आने वाले वाहनों की लंबी कतार लग गयी है। पुलिस ने पूरे शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। सुभाष मुंडा की हत्या के बाद आक्रोशित ग्रामीण बुधवार रात करीब ढाई बजे तक सड़क पर उत्पात मचाते रहे। इसे संभालने के लिए आईजी, डीआईजी, एसएसपी, सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी, ट्रैफिक एसपी, हटिया डीएसपी, मुख्यालय 2, डीएसपी, बेड़ो डीएसपी, कई जगहों के अन्य डीएसपी और कई थाना प्रभारी सहित 100 से ज्यादा जवान मौजूद थे।