L19 : झारखंड जानाधिकार महासभा ने कल मोरबादी स्थित डॉ रामदयाल मुंडा अखड़ा मे बीबीसी की बैन डॉक्यूमेंट्री ‘इंडिया: द मोदी कवेक्सन’ के दोनों एपिसोड को दिखाया गया । इन दोनों एपिसोड को परदे के जरिए दिखाया गया । इस मौके पर कई एक्टिविस्ट मौजूद थे । बता दे की भारत सरकार ने इस डॉक्यूमेंट्री के प्रदर्शन पर रोक लगा दी है । सरकार के इस आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है । बीबीसी ने 17 जनवरी को इसका पहला एपीसोड जारी किया था और दूसरा एपिसोड 24 जनवरी को । डॉक्यूमेंट्री के पहले एपीसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शुरुवाती राजनीति दौर और गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में उनकी भूमिका को प्रस्तुत किया गया है साथ ही उस समय के रजीनयिकों और यूके सरकार की टिपण्णी व एक रिपोर्ट भी शामिल है । दूसरा एपिसोड साल 2019 मे उनके प्रधानमंत्री बनाने के प्रशासनिक सफर को प्रदर्शित किया गया है और धारा 370 हटाने, नए नागरिकता कानून, कानून का विरोध और इस पर सुरक्षा बालों की बदला लेना आदि को दिखाया गया है ।